अमृतसरः जिले में क्राइम की वारदातों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से हो रही गैरकानूनी हथियारों की तस्करी को रोकते हुए आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 2 अलग-अलग गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 7 पिस्तौल, 6 कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सिकंदरजीत सिंह, नाबालिग लड़का, प्रदीप सिंह उर्फ़ बबी, और जर्नैल सिंह के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना गेट हकीमा और बी-डिवीजन में एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मुख्य आरोपी सिकंदरजीत सिंह और नाबालिग काफी समय से खेमकरण के नजदीकी इलाके में पाकिस्तानी तस्करों के साथ गठजोड़ कर हथियार मंगवा रहे थे। ये हथियार इलाके में गैंगवार और शांति भंग करने वाली गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले थे। आरोपियों ने पहले भी पाकिस्तान से हथियार मंगवाए और उन्हें गैंगस्टरों तक पहुंचाया था। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि प्रदीप सिंह और जरनैल सिंह तरनतारन रोड, अमृतसर के निवासी हैं और मृतक गैंगस्टर सोनू मोटा से संबंधित हैं।