अमृतसरः पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए नशा विरोधी अभियान के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। देहात पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे लेकर 6.235 किलो, 2 पिस्तौलें, 14 रौंद, 10 हजार रुपए ड्रग मनी और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहाकि पहली कार्रवाई में पुलिस ने पुल बरसाती नाले के पास गांव बराड़ में चेकिंग के दौरान 2 मोटरसाइकिल सवार नौजवान लवप्रीत सिंह उर्फ लव और बलविंदर सिंह उर्फ बेबी को तालाशी के लिए रोका।
तालाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे 6.150 किलो हेरोइन, 1 पिस्तौल PX5 (30 बोर), 4 रौंद, 10 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना लोपुरके में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं एसएसपी ने बताया कि दूसरी कार्रवाई में स्पेशल सेल ने गश्त के दौरान डिफेंस ड्रेन के पास से गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और विशाल सिंह उर्फ टूपा को 85 ग्राम हेरोइन, 1 PX5 पिस्तौल, 1 देसी पिस्तौल और 2 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ थाना घरिंडा में मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके फॉरवर्ड तथा बैकवर्ड लिंक की जांच कर नशा तस्करी के सप्लाई रूट का पता लगाया जा रहा है।