अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, देहाती पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम और रामदास पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के तहत कार्रवाई आरोपियों से 2.200 किलो हेरोइन और गाड़ी बरामद करके 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन मंगवाते थे। पुलिस जांच में आरोपियों के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध पाए गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी अजनाला गुरविंदर सिंह ने बताया कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और रामदास पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन के तहत 2 किलो 200 ग्राम हेरोइन और गाड़ी के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोग पंजाब के विभिन्न जिलों में हेरोइन सप्लाई करते थे। इनके पाकिस्तान के साथ संबंध भी सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और इस दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है।