मोगाः जिले में लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, थाना अजीतवाल की टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र परमजीत सिंह, लवदीप सिंह उर्फ लक्की पुत्र जसवीर सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ लवी पुत्र जगसीर सिंह, जनप्रीत सिंह उर्फ जसना पुत्र बहादर सिंह निवासी शेख दौलत के रूप में हुई है। वहीं 5 वां आरोपी सुखविंदर सिंह उर्फ जस्स अभी फरार चल रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि JIO पेट्रोल पंप नेशनल हाईवे, चूहड़ चक्क पर मैनेजर पर तैनात जगदीप शर्मा ने शिकायत दी थी कि वह देर रात करीब साढ़े 9 बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नए चूहड़ चक्क रेलवे फाटक के पास पहुंचे, वहां 5 अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने उसे मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया और उसकी जमकर पिटाई की।
इस दौरान आरोपी उससे एक Samsung M13 मोबाइल फोन, 1000 नकद और उनकी मोटरसाइकिल PB-25-G-8166 लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 5वें आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं, 110, 304, 115(2),126(2),191 और 190B के तहत दर्ज किया गया है।