बंगाः जिले में चोरी और लूटपाट की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं नवांशहर-बंगा मुख्यमार्ग पर राज पैलेस के पास लुटेरों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर चालकों से सोने के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। जबकि एक अन्य मामले में बाइक सवार लुटेरे महिला की स्कूटरी और पर्स छीनकर फरार हो गए। दोनों मामलों में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों पीड़ितों ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी के शीशे तोड़कर नगदी और गहने लेकर फरार आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी देते हुए थाना सदर बंगा के प्रभारी सुखपाल सिंह ने बताया कि राजस्थान के जयपुर से घूमने आए पर्यटकों की गाड़ी जब नवांशहर-बंगा मुख्यमार्ग पर राज पैलेस के पास पहुंचें तो उन्हें नींद आने लगी। इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी नंबर निसान टेरानो साइड पर लगा दी और आराम करने लगे। इस दौरान करीब 3:30 बजे अचानक 3 व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों के साथ गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और गाड़ी में सवार लोगों के गले से सोने की चैन व हाथ से सोने का ब्रेसलेट छीन लिया और उनकी पिछली जेब पर्स निकाल लिया।
जिसमें उनके कुछ जरूरी दस्तावेज और 23 हजार रुपये थे। ड्राइवर सीट पर बैठे प्रहलाद सिंह शेखावत से उसका फोन और जेब में से 18 हजार रुपए निकाल लिए व पीछे बैठे दिनेश के पास से 7 हजार रुपए छीन लिए। जिसके बाद वह अपने मोटरसाइकिल से बंगा की ओर भाग गए। गाड़ी के शीशे तोड़ लूट करने वाले तीन आरोपियों में से पुलिस की ओर से एक व्यक्ति को थाना औड़ पुलिस ने काबू कर लिया है।
थाना सदर बंगा पुलिस ने प्रोटेक्शन वारंट पर लाकर उसे अदालत में पेश किया गया। जहां अदालस से उन्हें आरोपी का 3 दिन का रिमांड मिला। सीसीटीवी में कैद हुए 3 युवकों की तस्वीर को अन्य थानों में सांझा किया। इसके बाद थाना औड़ पुलिस ने उक्त लुटेरों में से एक को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान होशियारपुर के गांव डगाम निवासी अमरदीप सिंह के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसके खिलाफ पहले भी 5 मामले दर्ज हैं। इसमें से 2 मामले लूट के तथा एक एनडीपीएस, एक लड़ाई और एक मामला दर्ज जबकि 2 आरोपी अभी भी फरार पुलिस तलाश कर रही है।
वहीं एक अन्य मामले में बंगा सदर थाना पुलिस ने महिला से तेजधार हथियार दिखाकर स्कूटरी छीन कर लूटने वाले 3 लुटेरों को काबू किया। पुलिस को दी शिकायत में पर गांव करनाणा निवासी रजनी कुमारी ने बताया कि वह 3 जनवरी को अपने बेटे रवजोत सिंह और अपनी सहेली सुरजीत कौर के साथ अपनी स्कूटरी पीबी-32-वी-8083 पर सवार होकर एक प्राइवेट अस्पताल बंगा में अपने रिश्तेदार की खबर लेने गई थी।
इसके बाद जब वह वापिस अपने गांव करनाणा जा रही थी तो करनाणा पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे बैठे गांव नागरा की ओर से एक मोटरसाइकिल पर नए तीन नौजवान आए। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार युवकों ने स्कूटरी के आगे अपनी बाइक लगा दी। मोटरसाइकिल के बीच में बैठे नौजवान ने दात निकाल करके उनके बेटे के गर्दन पर रखकर दिया जिसके बाद स्कूटरी, पर्स और मोबाइल छीन कर फरार हो गया । थाना सदर पुलिस ने उक्त तीनों आरोपी को गिरफ्तार करके स्कूटर बरामद करके आगे की कारवाई शुरू कर दी ।