बठिंडा: स्थानीय पुलिस ने गौ-तस्करीके मामले मे 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए डीएसपी रविंदर सिंह ने बताया कि गाय सुरक्षा सेवा दल को गुप्त सूचना मिली थी कि गायों की तस्करी हो रही है।
जिसकी शिकायत पुलिस को मिलने पर पुलिस नेभुच्चो मंडी के टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोका। जो गायों से भरा हुआ था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि फरीदकोट से ट्रक में भरकर गायों को बूचड़खाने भेजा जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।