अमृतसर: देहात पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है। आरोपियों की पहचान थाना सिंह, जसविंदर कुमार, परवीन सिंह और रविंदर सिंह के रूप में हुई है।
एसएसपी चरणजीत सिंह सोहेल ने बताया कि कुछ दिन पहले चाटीपिंड थाने के तहत इब्न कला में एक ड्राई फ्रूट गोदाम में चोरी की शिकायत मिली थी। जिसमें लाखों रुपये के ड्राई फ्रूट की चोरी हुई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उकत आरोपियों को काबू कर लिया है। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस चोरी मे 12 आरोपी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों से ड्राई फ्रूट भी बरामद कर लिए है। फरार आरोपियों की तलाश मे छापेमारी कर रही है।