अमृतसरः पंजाब में बढ़ती अपराधी वारदातों को रोकने के लिए लगातार पंजाब पुलिस द्वारा लगातार तस्करों और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज पुलिस ने हथियारों की सप्लाई करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 4 नौजवानों को गिरफ्तार करके 5 आधुनिक पिस्टल बरामद की है।
आरोपी यूपी से हथियार लाकर पंजाब में सप्लाई करते थे। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों के खिलाफ 12 मामले दर्ज हैं, जिनमें से 6 विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं। आरोपियों के पंजाब से बाहर अन्य राज्यों में भी संबंध थे। आरोपियों की पहचान शिवम, जशंदीप, नवदीप और उज्जवल के रूप में हुई है।
शिवम उत्तरांचल का रहने वाला है लेकिन इस समय अमृतसर में रह रहा है और एक बार इंदौर में भी पकड़ा गया था। शिवम लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और उस पर कुल 12 के करीब मामले दर्ज हैं तथा वह किसी की हत्या करने की योजना बना रहा था, लेकिन इससे पहले ये लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ये हथियार लखनऊ से लेकर आए हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में बड़े् खुलासे होने की उम्मीद है। इनके कुछ और साथी भी हैं जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।