आरोपी ने दुबई से लौटकर घर में ही बना रखा था तस्करी का लॉन्चिंग और रिसीविंग पैड
अमृतसरः जिले पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करतेे हुए भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। दरअसल, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 8.7 लाख रुपये की हवाला राशि और साढ़े 4 किलो हेरोइन समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी दुबई से वापस आया था और उसने अपने घर में ही ड्रोन का लॉन्चिंग पैड और रिसीविंग पैड बनाया था। CP गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे हमें नशे की तस्करी और हवाला के जाल को तोड़ने में बड़ी सफलता मिली है।
उन्होंने कहा कि वह युवक जो दुबई से आया था, पाकिस्तान के साथ संपर्क में था और हेरोइन अपने घर में मंगवाई जा रही थी तथा हवाला राशि के माध्यम से लोगों को भुगतान किया जा रहा था। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस नशे के मामलों में लगातार तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी तरनतारन का रहने वाला है और उसने दुबई से आकर अपने घर में ही ड्रोन लॉन्चिंग पैड और रिसीविंग पैड बनाए थे।
यह ड्रोन पाकिस्तान से मंगाए जाते थे और घर में ही नशा लाया जाता था। इसके बाद यह नशा वितरित किया जाता था। पुलिस ने आगे बताया कि यह युवक दुबई से यहां आया है और पाकिस्तान के साथ संपर्क में रहकर नशे को मंगवाता रहा है। उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम की सराहना करना चाहते हैं जिन्होंने इन दोषियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी अमृतसर के छेहरटा इलाके के नजदीक सन्न साहिब गुरुद्वारा के पास हुई है। वहां उन्होंने कहा कि जब हवाला राशि का ताला टूटता है तो उसका असर चेन पर भी पड़ता है। ये तस्कर हवेलियों और गांवों के रहने वाले हैं जो पहले से ही नशे की तस्करी में हमेशा सक्रिय रहे हैं।