लुधियानाः जिले में ड्रग्स के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने एक साल में करीब 1200 केस दर्ज किए हैं और 1580 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस लाइन में ड्रग्स के खिलाफ कैंपेन के तहत लुधियाना रूरल पुलिस के तहत बनी कमेटियों की मीटिंग के बाद रिपोर्टर्स से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि पुलिस को ड्रग्स के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
उन्होंने दावा किया कि एक साल में 32 किलो हेरोइन और 26 किलो अफीम बरामद की गई है। इसके अलावा, अलग-अलग केस में ड्रग्स का दूसरा सामान भी बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ जंग के तहत कमेटियों की मीटिंग के दौरान पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ सख्त एक्शन लेने का भरोसा दिया है।
उन्होंने कहा कि जहां भी पुलिस को ड्रग्स की जानकारी मिलती है, वहां सख्त एक्शन लिया जाता है। इसके अलावा, उन्होंने नए साल के लिए पुलिस के इंतज़ामों के बारे में भी जानकारी दी। सीपी ने कहा कि नए साल में हुड़दंगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा, किसी को भी नए साल पर कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।