पठानकोटः राज्य में लगातार बढ़ते क्राइम को देखते हुए विपक्षी पार्टियां लगातार राज्य सरकार पर सवाल उठा रही थीं, जिसके चलते अब राज्य सरकार ने ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी बनाई है इस पॉलिसी के तहत किसी भी क्रिमिनल को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितनी भी बड़ी सिफारिशी क्यों न हो। ऐसा ही कुछ ज़िला पठानकोट में देखने को मिला जहां पठानकोट पुलिस ने पिछले 36 घंटों में 30 क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए।
मामले एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि क्राइम से निपटने के लिए अब कोई समझौता नहीं किया जाएगा और अगर कोई क्राइम करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 36 घंटों में पठानकोट पुलिस ने 30 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और पूछताछ के बाद उनसे कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस मौके पर उन्होंने पठानकोट के लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर उनके बच्चे बुरी संगत में हैं, तो उन्हें समझाएं।
अगर वे बुरी संगत में कोई गलत काम करते हुए पकड़े गए, तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पकड़े गए युवाओं में कुछ बदमाश हैं और कुछ ऐसे लोग हैं जो इन बदमाशों को फाइनेंस करते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ बदमाश ही नहीं बल्कि उनसे जुड़े सभी लोग, चाहे वे उन्हें फाइनेंस करने वाले हों, उन्हें बताने वाले हों या रेकी करने वाले हों, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और पठानकोट से क्राइम खत्म कर दिया जाएगा।