जालंधर, ENS: चोरों का आतंक लगातार जारी है। वहीं थाना भोगपुर के अधीन आते गांव काला बकरा में चोरी की घटना सामने आई। जहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ऑटो इलैक्ट्रिकल की दुकान से लाखों का सामान लेकर चोर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए नारिंदर ऑटो इलैक्ट्रिकल मालिक राकेश कुमार ने बताया कि देर रात 3 बजे उसे किसी का फोन आया था। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उसकी दुकान में चोर घुस गए है और घटना को अंजाम दे रहे है।
जिसके बाद जब वह पहुंचा तो चोर दुकान से करीब 35 बैटरियां, लगभग 40 नए और पुराने एलटीनेटर (सैल्फ), करीब 60 आर्मेचर और मोबाइल के 4 कैनियां चोरी लेकर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार उसका 3 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित ने घटना की सूचना भोगपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोरों का मोबाइल भी दुकान के अंदर से बरामद हुआ। पुलिस ने फोन को कब्जे में ले लिया है। फोन पर कई नंबरों से मिस्ड कॉल आई हुई थी। लाहदढ़ा पुलिस चौकी अधिकारी हरमिंदर सिंह संधू ने फोन कब्जे में लेकर और पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।