लुधियानाः जिले के एलीवेटेड पुल पर सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां बाइक सवार 3 युवकों को KIA कार चालक ने टक्कर मार दी। इस घटना में तीनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं गाड़ी चालक घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ तीनों युवकों को लोगों ने एम्बुलेंस के जरिए सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया। घायल युवकों की पहचान सुभाष नगर निवासी कमल, रोहित और और बलराम सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवकों के सिर, बाजू और टांग पर गंभीर चोटे आई है।
सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद तीनों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। जानकारी देते हुए एम्बुलेंस के ड्राइवर जुगराज सिंह ने कहा कि उन्हें कंट्रोल से फोन आया था। पुल पर तीनों युवक घायल अवस्था में पड़े थे। उन्हें सिविल अस्पताल लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। तीनों युवकों के चोट काफी लगी है। घायल के दोस्त शिव कुमार ने कहा कि मेरे तीनों दोस्त मेरे घर बैठे थे। यहां से वह मेले पर जा रहे थे। लोग बता रहे है कि किसी कार ने टक्कर मारी। इनके बाइक सप्लेंडर की ब्रेक नहीं लगी, जिस कारण तीनों डिवाइडर से टकरा गए। तीनों अभी बोलने की हालत में नहीं है।
घायल कमल की मां सुनीता ने कहा कि बेटे ने कहा था कि मैं दोस्तों के साथ मेले पर जा रहा हूं। कुछ देर तक आया। कुछ समय बाद मुझे फोन आया और किसी ने बताया कि आपके बेटे और उसके दोस्तों का एक्सीडेंट हो गया है। कमल शादीशुदा है। कमल के दोस्त निर्मल सिंह ने कहा कि तेजरफ्तार कार ड्राइवर ने साइड मारी। बाइक का संतुलन बिगड़ा तो बाइक गिर गया। दो युवक जमीन पर गिर गए जबकि कमल पुल से लटक गया। किसी तरह वह पुल पर ऊपर चढ़ा तो उसने देखा कि उसके दोस्त घायल अवस्था में पड़े थे। कमल किसी फैक्ट्री में हेल्पिंग का काम करता है।