कपूरथलाः जिले में इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक 14 वर्षीय नाबालिग ने गांव के ही 3 युवकों पर उसके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं मामले संबंधी थाना सिटी पुलिस को शिकायत दी गई है।
जानकारी देते हुए नाबालिग के परिजनों ने बताया कि उनका बेटा कपूरथला से अपने दोस्त के साथ पतंग लेने गया था। जब वह गांव लौट रहे थे तो पुरानी जेल चौक के समीप पहुंचे तो गांव के 3 युवकों ने उन्हें अपने मोटरसाइकिलों पर बिठा लिया। इस दौरान वह दोनों को कांजली मार्ग पर सुनसान जगह ले गए। बाद में उन्होंने उसके दोस्त को सड़क पर खड़े कर दिया और उनके बेटे ने बताया कि उसके साथ तीनों ने बारी-बारी कुकर्म किया है। बच्चा सदमे में घर पहुंचा और सारी बात बताई तो उन्होंने मामला गांव के सरपंच के ध्यान में लाया।
घटना के बाद पीड़ित को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया और मामले संबंधी थाना सिटी पुलिस को सूचित किया गया। मामले की जांच कर रहे थाना सिटी के एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।