फिरोजपुरः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला मलवाल रोड़ पर स्थित क्लीनिक में गोलियां चलने का सामने आया है। जहां देर रात क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर पर हथियारबंद युवकों ने फायरिंग की। इस घटना में डॉक्टर की बाजू में गोली लगी और वह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि क्लीनिक में मौजूद उनके हेल्पर के साथ भी आरोपियों ने हाथापाई की।
क्लीनिक में घुसकर 3 युवकों ने डॉक्टर को मारी गोलियां#DoctorShot #ClinicAttack #PunjabCrime #CCTVFootage
NEWS:https://t.co/fjxfBfqM95 pic.twitter.com/0Lj21R5KhQ— Encounter India (@Encounter_India) July 31, 2025
घायल डॉक्टर को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मलवाल रोड पर बीएएमएस डॉ. रूपिंद्रजीत सिंह कई सालों से अपना क्लीनिक चला रहे हैं। देर रात एकाएक 3 युवक उनके क्लीनिक में घुसे व डॉक्टर से बहसबाजी करने लगे। एक हथियारबंद आरोपी ने डॉक्टर पर फायरिंग कर दी।
क्लीनिक में मौजूद उनके हेल्पर से भी हाथापाई की, जिससे उसके माथे पर चोट आई है। उसके शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। डीएसपी सिटी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और अस्पताल में घायल डॉक्टर के बयान दर्ज किए गए। उनके बयानों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।