राजपुराः पटियाला में राजपुरा-अंबाला हाइवे के बीच राजपुरा में ट्रक और कार में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में चंडीगढ़ नंबर की कार सवार 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अंबाला के एमएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार राजपुरा-अंबाला हाईवे पर घर सराय के पास ट्रक और कार के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के समय कार में चार युवक सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल युवक एमएम अस्पताल अंबाला में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है।