पठानकोटः पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीवन काफी प्रभावित हुआ है। वहीं कुछ दिनों पहले पठानकोट एयरपोर्ट रोड चक्की नदी में बह गई थी। अब पठानकोट से सटे हिमाचल के तीन गांवों का संपर्क चक्की नदी के कारण राज्य के बाकी हिस्सों से कट गया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਪਠਾਨਕੋਟ ਨਾਲ ਹਿਮਾਚਲ ਦੇ ਤਿੰਨ ਪਿੰਡਾਂ ਦਾ ਸੰਪਰਕ ਟੁੱਟਿਆ, ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਆਪ ਬਣਾਉਣਾ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤਾ ਰਸਤਾ
हिमाचल प्रशासन ने इस कटी सड़क को बहाल करने पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश पाया जा रहा है। प्रशासन की लापरवाही को देखते हुए अब स्थानीय लोग खुद पहल कर रहे हैं और आवागमन के लिए सड़क को बनाया जा रहा है। इस संबंध में जब स्थानीय लोगों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को चक्की नदी में यह सड़क बह गई थी, लेकिन तब से किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने इस सड़क की सुध नहीं ली।
उन्होंने बताया कि बच्चे पठानकोट पढ़ने आते हैं और इस सड़क के कटाव होने के कारण बच्चों को पठानकोट पहुंचने के लिए 20 से 25 किलोमीटर अधिक सफर तय करना पड़ता है। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासन से अपील की कि जल्द से जल्द इस सड़क की सुध ली जाए ताकि इन तीनों गाँवों के लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके।