अमृतसरः दिवाली से पहले पुलिस क्राइम और नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हथियार और नशा बरामद किया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पाकिस्तान से जुड़े सीमा पार संचालित संगठित हथियार एवं नशीले पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 10 आधुनिक पिस्टल और 500 ग्राम अफीम बरामद की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी एक अंतर-जिला तस्करी गिरोह से जुड़े थे जो पाकिस्तान आधारित हैंडलरों के साथ मिलकर हथियार और नशीले पदार्थ सप्लाई करते थे। ये हथियार पंजाब के गैंगस्टरों और अपराधियों को सप्लाई करके अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने की साजिश रचा करते थे। इस संबंध में थाना सदर में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है। कमिश्नर ने कहा कि अगर ये हथियार किसी गैंग या अपराधी गिरोह के हाथ लग जाते तो बड़ा नुकसान हो सकता था। उन्होंने बताया कि तस्करों के फ़ोन और वित्तीय लेन-देन की भी जांच की जा रही है ताकि पूरा नेटवर्क उजागर हो सके।
सीमा पार ड्रोन के जरिए आ रहे हथियारों और नशीले पदार्थों की आपूर्ति रोकने के लिए पुलिस बीएसएफ, एनसीपी और अन्य एजेंसियों के साथ साझेदारी करके काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश द्वारा पंजाब में अशांति फैलाने और क्राइम बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन पंजाब पुलिस अपने दायित्व के प्रति प्रतिबद्ध है और ऐसे हर नेटवर्क का खात्मा किया जाएगा। पंजाब पुलिस ने दोहराया कि राज्य में अवैध हथियारों और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई आने वाले दिनों में तेज की जाएगी।