अमृतसरः पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.5 किलो हेरोइन और एक गैरकानूनी पिस्तौल बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए दलजीत सिंह लाला और शिब्बू दोनों अमृतसर के मुस्तफ़ाबाद इलाके के निवासी हैं और गुरविंदर सिंह गोपी फिरोजपुर का रहने वाला है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए एक विदेशी हैंडलर से लगातार संपर्क था।
विदेशी हैंडलर के निर्देशों के अनुसार ये तस्कर विभिन्न स्थानों पर हेरोइन और अवैध हथियारों की खेप पहुंचाने का काम कर रहे थे। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह काफी समय से सीमा क्षेत्रों के रास्ते नशा तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत गेट हकीमा थाना में एफआईआर दर्ज कर ली है। दलजीत सिंह लाला के खिलाफ आर्म्स एक्ट का पहला मामला दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके पीछे औरआगे के सभी लिंक खंगाले जा रहे हैं। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस नॉर्को नेटवर्क में और कौन–कौन शामिल हैं और नशे की खेप कहां से आ रही थी तथा कहां भेजी जानी थी। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में नशों को जड़ से खत्म करने और नॉर्को तस्करी से जुड़े नेटवर्क तोड़ने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि युवाओं की पीढ़ी को नशों के खतरों से बचाया जा सके।