मोगा। जिले में चलाये गये अभियान के तहत पुलिस टीम ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पांच मोबाइल बरामद किये हैं। यह जानकारी मोगा के एसपी (डी) बाल कृष्ण सिंगला ने दी।
महिला का पर्स छीनने के बाद से थी तलाश
एसपी सिंगला ने बताया कि यह गैंग मोगा बस स्टैंड से एक महिला का पर्स छीनकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। लगातार जांच और सूचनाओं के आधार पर आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया।
अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा
गिरफ्तार किए गए इन तीनों मोबाइल चोरों को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड के दौरान इनसे गहन पूछताछ करेगी ताकि इस गैंग के बाकी सदस्यों और अन्य वारदातों का भी पता लगाया जा सके।
जनता से सहयोग की अपील
एसपी सिंगला ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि मोबाइल और पर्स जैसे कीमती सामान की सुरक्षा को लेकर सावधानी बरतना जरूरी है।