फाजिल्काः अबोहर के प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्याकांड में नया मोड़ आया है। दरअसल, संजय वर्मा हत्या मामले में पुलिस पटियाला से दो युवकों को गिरफ्तार कर अबोहर लेकर आई थी। जिनकी पुलिस से मुठभेड़ में मौत हो गई थी, वहीं जिले के एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर से इस हत्या से संबंधित 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला एसएसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी डी बलकार सिंह और देहाती डीएसपी तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ मिलकर कुछ दिन पहले पटियाला के जसप्रीत सिंह और राम रतन को गिरफ्तार किया था।
वहीं अब जांच के दौरान उनकी पुलिस टीम ने इंद्रपाल बिशरौई पुत्र रमेश्वर लाल, निवासी गांव कूचोर, थाना जगरासर, जिला बीकानेर, राजस्थान, संदीप खिचड़ पुत्र मनीराम और पवन खिचड़ पुत्र हंसराज को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी शक्ति कुमार पुत्र हंसराज, निवासी अजमगढ़ और 2 अन्य युवक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। एसएसपी ने कहा कि संजय वर्मा हत्या केस में शामिल शूटर 3 गिरफ्तार युवकों के साथ ही थे और इन लोगों ने उन्हें पैसे ट्रांसफर किए थे। एसएसपी ने कहा कि तीन युवकों में से एक पीजी चलाता है और बाकी दो अपना व्यवसाय भी करते हैं। इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड मिलने के बाद कड़ी पूछताछ की जाएगी। दूसरी ओर पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आरोपी जसप्रीत का पोस्टमॉर्टम किया।
यह कार्रवाई पुलिस उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टरों की चार सदस्यीय टीम ने की। एसपी फाजिल्का एस. बलकार सिंह और नगर थाना प्रभारी परमजीत कंबोज समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कल एक अन्य आरोपी का शव पोस्टमॉर्टम के बाद पटियाला भेजा गया था। वहीं मृतक संजय वर्मा के बड़े भाई जगत वर्मा ने एनकाउंटर पर संतोष व्यक्त किया है। उन्होंने पुलिस से हत्याकांड में शामिल बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
उनका कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी तक व्यापारियों में भय का माहौल बना रहेगा। जिला व्यापार मंडल ने कल अबोहर में बैठक की। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है। उनकी मांग है कि मुख्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले। व्यापारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बाजार बंद कर संघर्ष करने को मजबूर होंगे। इधर कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की आत्मिक शांति के लिए अमृतवाणी पाठ 13 जुलाई रविवार को दोपहर 12 से 1 बजे तक अबोहर के हनुमानगढ़ रोड स्थित संगम पैलेस में होगा, जिसमें शहर और अन्य राज्यों से प्रमुख राजनीतिक नेता एवं हस्तियां शामिल होंगी।