लुधियानाः जिले के कोट मंगल सिंह इलाके के गली नंबर-4 में बीते दिन गोली चलने का मामला सामने आया था जहां एक महिला के घर पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। बाद में सोनिया रानी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि वह अपनी बेटी के साथ मौसी नीलम खोसला के घर गई थी।
इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनकी मौसी के घर फायरिंग कर दी। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। अब पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस को 2 दातर और 1 देसी पिस्तौल बरामद हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए डीएसपी सतविंदर सिंह विर्क ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ दौरान पुलिस को पता चला कि बदमाशों ने पैसों के झगड़े को लेकर वारदात को अंजाम दिया था।
जिस व्यक्ति के घर पर फायरिंग हुई थी उसका बेटा NDPS एक्ट के तहत जेल में बंद है और आरोपी अमन ने जेल में पैसों को लेकर हुए झगड़े की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे तेजधार हथियार और पिस्तौल बरामद कर ली गई है। पुलिस ने मामले की आगामी जांच भी शुरू कर दी है।