बरनालाः बरनाला-चंडीगढ़ हाईवे धनौला रोड के पर 2 गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी पति-पत्नी और ड्राइवर सवार थे और वह बरनाला से चंडीगढ़ जा रहे थे। इस दौरान एक ऑल्टो कार धनौला साइड से बरनाला की तरफ आ रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक ऑल्टो कार अचानक बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद गाड़ी ने कई पलटिया खाते हुए दूसरी कार से टकरा गई।
ऑल्टों कार में 5 नौजवान सवार थे, जिनमें से फिलहाल पुलिस ने 3 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि की है, जबकि 2 नौजवान बरनाला के प्राइवेट बीएमसी अस्पताल में जेरे इलाज है। वहीं और दूसरी गाड़ी में सवार पति-पत्नी को धनौला सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस मुताबिक हादसे का कारण ऑल्टो कार में 5 नौजवान सवार थे और वह धनौला प्राचीन हनुमान मंदिर माथा टेक कर वापस बरनाला आ रहे थे उनकी गाड़ी का टायर पक्चंर होने से फटा गया था, जिसके कारण गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क पर पल्टियां खा गई।
इस दौरान वह सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से टकरा गई। वहीं गाड़ी के ड्राइवर त्रिलोचन सिंह ने बताया कि ऑल्टो कार बहुत तेजी से डिवाइडर को चीरती उनकी गाड़ी से जा टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी घटना में गाड़ी बिल्कुल तहस-नहस हो गई। प्रत्यक्ष सदस्यों ने बताया कि गाड़ी बरनाला से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी। वहीं दूसरी ऑल्टो कार में 5 नौजवान लड़के सवार थे। उनकी तेज रफ्तार गाड़ी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ती सड़क के दूसरे किनारे जाकर अन्य गाड़ी से टकरा गई। मौके पर लोगों ने गाड़ी में से गंभीर रूप घायल लोगों को बाहर निकाला।
जिसमें एक महिला और व्यक्ति को धनौला सरकारी अस्पताल दाखिल कराया गया। जबकि ऑल्टो कार में सवार 5 नौजवानों को प्राइवेट वीएमसी अस्पताल भेजा गया, जहां मौके पर 3 नौजवानों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप में घायल बताए जा रहे है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची सदर थाना के पुलिस अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि ऑल्टो कार में सवार नौजवानों में से 3 की मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।