खेमकरणः तरनतारन के विधानसभा हल्का खेमकरण से बड़ी खबर सामने आई है, जहां हल्का के गांव बेंका में राहगीर को ड्रेन के नीचे 3 लाशें पड़ी मिली। वहीं घटना को लेकर गांव वासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना राहगीर ने पुलिस को दी। वहीं राहगीर ने बताया कि गांव बैंका के ड्रेन से 3 व्यक्तियों के शव संदिग्ध हालत में बरामद हुए है। बताया जा रहा है मृतकों के शरीर पर चोट के निशान पड़े हुए है।
हालांकि उनकी पहचान अभी नहीं हो पाई है। वहीं घटना की सूचना मिले ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में 72 घंटे के लिए रखवा दिया है। पुलिस का कहना हैकि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान के लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
