मोगाः डीजीपी पंजाब की ओर से चलाए जा रहे नशा तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत मोगा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। डीएसपी (डी) सुखअमृत सिंह की निगरानी में पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि तीन युवक दविंदर सिंह निवासी चक्क तारेवाला, मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू निवासी चक्क बाहमनिया (जालंधर), बलदेव सिंह उर्फ देव निवासी बधनी कला हेरोइन बेचने के इरादे से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल PB-08 F5-1484 काला रंग पर जालालाबाद-पूर्वी बाईपास फ्लाईओवर के नीचे ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं।
जिसके बाद टीम बनाकर तुरंत दबिश देकर तीनों आरोपियों को मोटरसाइकिल समेत काबू किया। आरोपियों की तलाशी ली तो मोटरसाइकिल के स्पीडो मीटर के आगे टेप में छिपाकर रखा गया एक पैकेट बरामद हुआ। जब उसके जांच की तो उसमें से 180 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।