लुधियानाः पंजाब सरकार के ग्रामीण पंचायत विकास विभाग के लुधियाना ब्लॉक 2 के 3 बीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने सलेमपुर सेलकीआना, बोंकर गुजरा सेखेवाल करियाना खुर्द और धनांसू अवार्ड मनी के 3 बीडीपीओ को ग्रामीण विकास एवं पंचायत के प्रशासनिक सचिव ने 120.87 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि तीनों की शिकायत मिलने के बाद विभाग द्वारा जांच की गई, जिसके बाद तीनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।