अमृतसरः क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए स्टाफ-1 ने अवैध असला सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों से 5 हथियार बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बाहरी राज्य मध्य प्रदेश से नाजायज हथियार लाकर अमृतसर और तरनतारन के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न आपराधिक व्यक्तियों को सप्लाई करते थे। पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही लगभग 13 गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोट मीत सिंह फ्लेटा के निकट दोसी माणक सिंह उर्फ सनी वेल्डिंग, शरीफपुरा और भुपिंदर सिंह उर्फ लाड़ी शरीफपुरा को गिरफ्तार कर उनके पास से 02 पिस्टल 32 बोर समेत 03 राउंड बरामद किए गए। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इनके पास से 5 पिस्टल बरामद की गई हैं। उन्होंने कहा कि माणक सिंह उर्फ सनी के खिलाफ पहले ही 4 और भुपिंदर सिंह उर्फ लाड़ी के खिलाफ 6 तथा पवन उर्फ मछली के खिलाफ 3 के करीब मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
दोषियों से पूछताछ के दौरान इनके एक अन्य साथी पवन कुमार उर्फ सिवा उर्फ मछली चमारंग रोड अमृतसर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 02 पिस्टल 32 बोर समेत 02 राउंड जिंदा और एक देसी कट्टा 12 बोर समेत 01 राउंड बरामद किए गए। तीनों दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल करके इनके अन्य साथियों के बारे में बारीकी से पूछताछ की जा रही है।