अमृतसर : पंजाब में आज डीजीपी गौरव यादव के आदेशों पर कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने हेरोइन और ड्रग मनी सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 किलो हेरोइन और कुल 3.95 लाख रुपए की ड्रग मनी जब्त की हैं। मामले की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

उन्होंने बताया कि अमृतसर पुलिस की टीम को खुफिया जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। जिसके चलते पुलिस ने अजनाला, अमृतसर देहात से हेरोइन और ड्रग मनी के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीजीपी ने बताया कि पेशेवर जांच में तकनीकी सुराग मिले है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई। वहीं आरोपियों के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज स्थापित करने के लिए जांच जारी है।
