लुधियानाः जिले में बढ़ रही लूटपाट की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में फोन बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी भनोट ने बताया कि शहर में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 विभिन्न ब्रांड की कंपनियों के मोबाइल बरामद किए हैं। बताया गया कि पुलिस ने एक मामले की जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया था। उक्त आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल फोन बरामद हुए थे। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि उसके साथी भी इसी अपराध में शामिल हैं। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ के दौरान कार्रवाई करते हुए अन्य 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इस दौरान एक आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल और दूसरे आरोपी के कब्जे से 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी सांंझा करते हुए कहा कि इन तीनों में से दो युवकों के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। ये हाल ही में इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।