मोहालीः जिले में क्राइम की वारदातों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाने की बलौंगी पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 निहंग सिंहों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए निंहग सिंहों में से 2 नाबालिग शामिल हैं।
वहीं एक 80 वर्षीय कुलविंदर सिंह शामिल है, जिसे मोहाली के टीडीयाई सिटी क्षेत्र से देर रात बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने के कारण सूचना मिलने पर हिरासत में लिया गया है। आरोपियों को मोहाली अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने इन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजने के निर्देश दिए हैं।