लुधियानाः जिले के आरती चौक के नजदीक बोरी से शव मिलने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले को ट्रेस करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान कृष्ण, दुलारी और अजय के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सास-ससुर और उनका रिश्तेदार शामिल है। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी रुपिंदर सिंह ने बताया कि परिवार को रेशम के कैरेक्टर पर शक था। जिसके चलते सास-ससुर ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
इसके बाद अन्य रिश्तेदार के साथ मिलकर उसकी लाश को दूसरे दिन बोरी में डालकर आरती चौक के नजदीक फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले में तीनों आरोपियों के साथ घटना में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है। डीसीपी ने बताया कि इस गुत्थी को पुलिस ने 4 घंटों में सुलझा लिया था। बहू की हत्या करने के बाद अगले दिन आरोपियों ने अजय को फोन करके बुला लिया। जिसके बाद अजय को आरोपियों ने कहा कि उन्होंने आम की बोरी फेंकने के लिए जाना है। जिसके बाद अजय बाइक लेकर आया और आरोपियों के साथ मिलकर बोरी फेंकने के लिए चला गया।
डीसीपी रूपिदंर सिंह ने बताया कि 31 वर्षीय की मृतक रेशम के कैरेक्टर पर परिवार शक था। जिसके चलते सास ससुर ने गला दबाकर रेशमा की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि रेशम उसका पति लखनऊ में रहता है और यह अपने सास ससुर के पास महाराज नगर में किराए के मकान में रहती थी। जांच में सामने आया है कि यह सभी 15 दिन पहले ही मकान में किराये पर आए थे। वहीं आरोपियों की गिरफ्तार के बाद बारीकी से मामले की जांच की जा रही है।
