जीरकपुरः मोतिया रॉयल सिटी में 4 दिन पहले नेपाल निवासी रमेश की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी चोरी के इरादे से फ्लैट में दाखिल हुए थे, जहां रमेश मौजूद था। इसी दौरान पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने रमेश पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी जीरकपुर के स्तबगढ़ और बनूर इलाके के निवासी बताए जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान हैपी पुत्र बलबीर सिंह, पविंदर सिहं उर्फ पिंदी पुत्र गुरजंट सिंह और तरसेम सिंह उर्फ सेमा पुत्र मलूक सिंह के रूप में हुई है। वारदात के बाद से पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई थी और तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिरों की सूचना के आधार पर तीनों को दबोच लिया गया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन का रिमांड हासिल किया है, ताकि हत्या में इस्तेमाल हथियार, चोरी की गई वस्तुएं और वारदात से जुड़े अन्य पहलुओं की गहराई से जांच की जा सके। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस गैंग ने पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।