मोगाः सी.आई.ए स्टाफ मोगा ने 2 अलग-अलग मामलों में कुल 8 देसी पिस्तौल और 5 जिंदा राउंड बरामद करते हुए 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई माननीय डी.जी.पी पंजाब के निर्देशानुसार गलत अंसरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत डी.आई.जी. फरीदकोट रेंज नीलांबरी जगदले, आई.पी.एस. और एस.एस.पी. मोगा अजय गांधी, आई.पी.एस. के दिशा-निर्देश एस.पी (आई) बालकृष्ण सिंगला तथा डी.एस.पी (डी) सुखअम्रित सिंह की अगुवाई में की गई।
जानकारी देते ASI अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नवगीत सिंह उर्फ नवी निवासी तखाणवध, जिला मोगा अवैध हथियारों के साथ मेन जी.टी. रोड पर मौजूद है। पुलिस टीम ने तुरंत रेड कर नवगीत सिंह को काबू किया और उसके बैग की तलाशी के दौरान 3 देसी पिस्तौल .32 बोर, 2 जिंदा राउंड .32 बोर, 1 देसी पिस्तौल .30 बोर और 1 जिंदा राउंड .30 बोर बरामद किए। पूछताछ के दौरान नवगीत सिंह ने बताया कि यह हथियार उसे मंदीप सिंह उर्फ राजा निवासी सैदोंके, जिला मोगा से मिले थे। पुलिस ने नवगीत की निशानदेही पर मंदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया और उसके पास से एक देसी पिस्तौल .30 बोर बरामद की।
एक अन्य मामले को लेकर ASI हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुखनदीप सिंह उर्फ बॉबी निवासी धूड़कोट कलां, अवैध हथियारों के साथ गांव मैहणा से डाला जाने वाले रोड पर खड़ा है। रेड दौरान आरोपी को काबू किया गया और उसके कब्जे से 2 देसी पिस्तौल .30 बोर और 1 देसी पिस्तौल .32 बोर बरामद हुए। सभी आरोपियों के खिलाफ असला एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि अवैध हथियारों की सप्लाई चेन तक पहुंचा जा सके।