लुधियानाः जिले के शिंगार रोड सिनेमा की बैक साइड पर बने रंजीत पार्क के पास से घर के बाहर बैठी महिला की बालियां छीनकर 2 एक्टिवा सवार फरार हो गए थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने 48 घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय रजत पुत्र चंद्र पाल निवासी बिहारी कॉलोनी, हैबोवाल कलां, लुधियाना और 29 वर्षीय रिषभ पुत्र जीत कुमार निवासी जोशी नगर, हैबोवाल कलां, लुधियाना के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 अप्रैल को महिला घर के बाहर बैठी हुई थी, इस दौरान काले रंग की एक्टिवा पर सवार 2 स्नेचर द्वारा महिला की बालियां छीनकर फरार हो गए। वहीं थाना 3 की पुलिस ने 48 घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रजत पर पहले से 5 मामले दर्ज है, वहीं रिषभ के खिलाफ 6 मामले दर्ज है। इस दौरान एक अन्य आरोपी सुनार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 70 वर्षीय जसपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी सिविल लाइन, लुधियाना के रूप में हुई है।
आरोपी की केयर ऑफ गुरु नानक ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। आरोपियों के कब्जे से 2.75 ग्राम की बाली और एक्टिवा बरामद की गई है। आरोपियों ने एक्टिवा पर फर्जी नंबर लगाया हुआ था, जिसके चलते फर्जी नंबर प्लेट लगाने के मामले में बढ़ौतरी करते हए एफआईआर दर्ज की गई है। बता दें कि महिला बलबीर कौर गली में अपने पड़ोस की महिलाओं के साथ कुर्सियां लगा कर बैठी हुई थी। इस दौरान सभी आपस में बातचीत कर रहे थे। वहीं एक्टिवा पर दौरान स्नेचर आए, जहां उन्होंने उसके पास आकर एक्टिवा धीरे कर ली। जिसके बाद अचानक कुर्सी के नजदीक आकर पीछे बैठे एक युवक ने कान में हाथ डाल कर बाली खींचकर फरार हो गए। बाली खींचने के कारण कान से खून बहने लगा और कान पर गहरा जख्म हो गया।