पुलिस अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में थाने में हुए ब्लास्ट को लेकर भी दी सफाई
अमृतसरः नशे के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना अजनाला की पुलिस ने चैकिंग के दौरन एक कार से 5 किलो हेरोइन, एक 32 बोर का पिस्तौल और 5 रौंद बरामद किए है। इसके साथ पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू किया है।
मामले बारे जानकारी देते हुए SP हरजिंदर सिंह गिल ने बताया कि एक गाड़ी को शक के आधार पर रोका तो आरोपियों ने पीछे ही गाड़ी रोक ली। जिसके बाद पुलिस तुरंत कार के पास पहुंची तो वह कार भगाने लगे। इस दौरान पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते कार में सवार तीन लोगों को काबू कर लिय़ा, जबकि एक मौके से फरार हो गया। आरोपियों की पहचान मक्खन सिंह, सजन सिंह और विलियम के रूप में हुई है। इसके अलावा हरपाल सिंह उर्फ काला जो मौके से भाग गया था उस पर भी मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं कल देर रात मजीठा थाने में विस्फोट की खबर सामने आई थी, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई। धमाका इतना तेज था कि थाने की सभी खिड़कियां टूट गईं और दीवारों में भी दरारें आ गईं थी। वहीं दूसरी ओर अमृतसर ग्रामीण एसपी हरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर यही कहा कि मजीठा थाने में कोई धमाका नहीं हुआ था बल्कि यह आवाज टायर फटने की थी और इस धमाके से बब्बर खालसा इंटरनेशनल या किसी अन्य गैंगस्टर का संबंध नहीं है।
वहीं उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की भी जांच की जा रही है और विस्फोट में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ था। इस पूरे मामले की जांच उनके द्वारा लगातार की जा रही है।