अमृतसरः नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत देहात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह के नेतृत्व में देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने 255 ग्राम हेरोइन सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया गया है कि स्पेशल सेल की टीम ने गश्त के दौरान गांव खासा के पास प्रदीप सिंह को 255 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया।
आरोपी से की गई पूछताछ के दौरान उसने अपने 2 अन्य साथियों जगरूप सिंह और करणबीर सिंह के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना घरिंडा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।