मोगाः नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत सीआईए स्टाफ ने 3 आरोपियों को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन और मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 अगस्त को एएसआई सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान ISF कॉलेज घल्ल कला, जी.टी. रोड मोगा-फिरोजपुर के पास मौजूद थे।
इस दौरान एक खास मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सिदांत चावरियां उर्फ प्रिंस पुत्र सोमनाथ निवासी हरिजन कॉलोनी मोगा, प्रीतपाल सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी जोगेवाला जिला मोगा और राज कुमार उर्फ अजय पुत्र राम करण निवासी तालाब वाला मोहल्ला फरीदकोट के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी काले रंग की रॉयल एनफील्ड बुलेट (PB 29 AH 1475) पर सवार होकर रत्तिया लिंक रोड के पास पुल सूआ के नजदीक हेरोइन सप्लाई करने के लिए ग्राहकों की तलाश में खड़े थे।
पुलिस पार्टी ने बताए स्थान पर पहुंचकर तीनों को रंगे हाथों काबू कर लिया। तलाशी दौरान एक आरोपी ने अपनी लोअर की जेब से एक मोमी लिफाफा निकालकर नीचे फेंक दिया। जांच करने पर उसमें से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस संबंध में थाना सदर में मुकदमा नंबर 120, तारीख 21.08.2025, अधीन NDPS Act दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आज 22 अगस्त को आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा, ताकि इनके बैकवर्ड/फॉरवर्ड लिंक की गहराई से जांच की जा सके।