लुधियानाः जिले में थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने लूटपाट मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 चोरी की बाइक और 9 फोन बरामद हुए है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसीपी नॉर्थ और थाना प्रभारी ने गिरोह का पर्दाफाश किया है। वारदात में इस्तेमाल किया जाने वाला लोहे का दातर भी बरामद कर लिया है। केतन कुमार के खिलाफ अलग-अलग थानों में 4 मामले में दर्ज है। जिसमें 2020 और 2021 के मामले दर्ज है।
आरोपी जमानत से बाहर आने के बाद फिर से लूटपाट मामले में लिप्त था। वहीं 2 अन्य आरोपियों के खिलाफ एक-एक मामले दर्ज है। आरोपियों की आयु 26, 23 और 24 वर्ष है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे के आदी है। आरोपियों से पूछताछ की जाएगी कि वह नशा कहां लेकर आते थे। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा।