अमृतसर: पुलिस ने धर्मजीत सिंह उर्फ धरमा की सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस वारदात के मुख्य साजिशकर्ता और विदेशी आधारित हमलावरों की भी पहचान कर ली गई है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवराज सिंह उर्फ नूर, दलविंदर सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर 2025 को अमृतसर के छेहरटा इलाके में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने धर्मजीत सिंह को गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस संबंध में छेहरटा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को दबोचा। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर नवराज सिंह उर्फ नूर, दलविंदर सिंह समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हत्या की साजिश संगठित अपराधियों ने विदेश में बैठे अपने साथियों के इशारे पर रची थी।
उन्होंने बताया कि मुख्य साजिशकर्ता और विदेशी हमलावरों के नेटवर्क की पहचान कर ली गई है तथा उनके खिलाफ भी जल्द ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि मृतक धर्मजीत सिंह के खिलाफ पहले पांच आपराधिक मामले दर्ज थे। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी हुई है।