पठानकोट : स्थानीय पुलिस ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जैसी दिखने वाली फर्जी प्लेट लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहुल पुत्र रोशन लाल वासी वार्ड 8 , अश्वनी कुमार वासी तारागढ़ और सोनू के रूप मे हुई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी सुमेर सिंह मान ने बताया कि शहर में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने वाले सक्रिय थे। पुलिस द्वारा इन आरोपियों को तलाश की जा रही थी। इस गिरोह का मास्टर माइंड सोनू है, जो अपनी दुकान से ग्राहकों से डील करता था। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के दौरान 10 मोटरसाइकिल, 2 ऑटो और एक गाड़ी बरामद की है।
प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया कि हिमाचल से बड़ी संख्या में लोग यहां फर्जी नंबर प्लेट लगवाने आते थे। पुलिस इस गिरोह मे शामिल अन्य सदस्यों की जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।