फिरोजपुरः नॉर्दन रेलवे के फिरोजपुर मंडल की ओर से जरूरी मुरम्मत कार्यों के चलते 2 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसकी जानकारी हिमांशु शेखर उपाध्या ने दी। उन्होंने बताया कि 74686 भगतावाला से खेमकरण जाने वाली ट्रेन आज से 23 सितम्बर तक रद्द कर दी गई है। इसी तरह 74685 खेमकरण से भगतावाला जाने वाली ट्रेन को भी 23 सितम्बर तक रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी जानकारी के लिए विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

वहीं दूसरी और बाढ़ के कारण भी कई ट्रेने रद्द की गई हैं और कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। इनमें ट्रेन नंबर 22479 और 22480 नई दिल्ली – लोहियां खास जंक्शन – नई दिल्ली जेसीओ 04.09.2025 को जालंधर सिटी – कपूरथला – लोहियां खास जंक्शन के बजाय फिल्लौर जंक्शन – मलसियां शाहखत – लोहियां खास जंक्शन के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

इसी के साथ 74939 जालंधर-फिरोजपुर को रद्द, 74932 फिरोजपुर-जालंधर 05 सितम्बर तक रद्द, 74931 जालंधर-फिरोजपुर आज के लिए रद्द, 74934 फिरोज़पुर-जालंधर भी आज के लिए रद्द, 74935 जालंधर-फ़िरोज़पुर रद्द, 74933 जालंधर-फ़िरोज़पुर शॉर्ट रूट मक्खू से शुरू, 54644 फिरोज़पुर-जालंधर शॉर्ट रूट मक्खू पर समाप्त, 74936 फिरोज़पुर-जालंधर रद्द, 74938 फिरोजपुर-जालंधर मक्खू पर लघु समाप्ति, 54643 जालंधर-फ़िरोज़पुर लघु मक्खू से प्रारंभ, 74937 जालंधर-फ़िरोज़पुर रद्द, 74940 फिरोजपुर-जालंधर रद्द, 13308 फिरोजपुर-धनबाद वाया फिरोजपुर-मोगा-लुधियाना डायवर्ट, 13307 धनबाद-फिरोजपुर वाया लुधियाना-मोगा-फिरोजपुर 02.09.2025 को डायवर्ट, 54637 होशियारपुर-जालंधर रद्द किया गया है।


अमृतसर-डेरा बाबा नानक-वेरका के बीच शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट ट्रेनें
01 74651 अमृतसर-डेरा बाबा नानक हार्डोरावल पर शॉर्ट टर्मिनेट 04.09.25
02 74652 डेरा बाबा नानक-वेरका लघु उद्गम हार्डोरावल से 04.09.25
03 74653 वेरका- डेरा बाबा नानक हार्डोरावल पर लघु समाप्ति 04.09.25
04 74654 डेरा बाबा नानक-अमृतसर हार्डोरावल से लघु उद्गम 04.09.25
05 74655 अमृतसर-डेरा बाबा नानक हार्डोरावल पर शॉर्ट टर्मिनेट 04.09.25
06 74656 डेरा बाबा नानक-वेरका शॉर्ट की शुरुआत 04.09.25 को हार्डोरावल से हुई
07 74657 वेरका-डेरा बाबा नानक हार्डोरावल पर शॉर्ट टर्मिनेट 04.09.25
08 74658 डेरा बाबा नानक-वेरका छोटी यात्रा हरदोरावल से 04.09.25