मोहालीः पंजाब में अधिकारियों के तबादलों का दौर लगातार जारी है। वहीं आज जारी आदेशों के अनुसार 4 जिलों के डीसी सहित 26 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादलें हुए है। आदेशों के अनुसार 20 IAS और 6 PCS का तबादला किया। जिसमें IAS अधिकारी आदित्य डेचलवाल को रूपनगर का DC लगाया गया है। इसके साथ विजय नामदेव राव को सचिव वित्त विभाग और एडिशनल चार्ज सचिव प्रवासी भारतीय मामले खाली विभाग लगाया गया है। देखें लिस्ट




