मोगाः नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नशीले पदार्थ सहित हथियार भी बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कोट इसे खां में नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुखविंदर सिंह और सतनाम सिंह नशे के कारोबार में लिप्त है और वह अब दोलेवाल से इस ओर नशे की खेप लेकर आ रहे है।
अगर इनकी तलाशी ली जाए तो इनसे नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने नाकेबंदी पर आरोपियों को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 258 ग्राम हेरोइन, 195 नशीली गोलियां और एक पिस्टल 9mm बरामद हुआ। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनके साथ इस नशे के कारोबार में एक महिला मलकीत कौर भी शामिल है। जिसके बाद उनकी टीम ने मलकीत कौर को भी गिरफ्तार करके तीनों पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।