लुधियानाः जिले के थाना डाबा क्षेत्र में देर रात दहशत का माहौल तब पैदा हो गया जब लोहारा पुल के समीप स्थित एक कारोबारी के घर के बाहर अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में घर की बालकनी के शीशे चकनाचूर हो गए और दीवारों पर गोलियों के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने करीब 20 से 25 राउंड गोलियां चलाईं। घटनास्थल से एक धमकी भरी पर्ची बरामद हुई है, जिसमें गैंगस्टर कौशल चौधरी ग्रुप और 5 CR (5 करोड़ रुपये) लिखा हुआ है। इससे मामले को फिरौती वसूलने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
सूचना मिलते ही थाना डाबा की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। इलाके के लोगों में घटना के बाद दहशत का माहौल है।