होशियारपुरः हरियाणा के कस्बे के नजदीक गांव भलियाला के पास स्थित नहर में पानी भरते समय एक लड़के का पैर फिसल गया। मिली जानकारी के अनुसार पैर फिसलने से नौजवान नहर में डूब गया। नौजवान की पहचान 24 वर्षीय हरदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी गांव राम टटवाली के रूप में हुई है। हरदीप सिंह पिछले लगभग 24 वर्षों से अपने मामा सोहन सिंह के साथ रह रहा था, उसका अपना गांव अमरोह था। मामा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भांजा जब 22 दिन का था तब वह उसे अपने पास ले आया था और उसकी पर्वरिश उसने ही की थी।
वह सरकारी प्राइमरी स्कूल भलियाला में चल रहे उसारी के काम में दिनेश मिस्त्री के साथ 3-4 महीनों से मजदूरी करता था। मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जब काम के दौरान टंकी से पानी खत्म हो गया तो उसे पानी लेने भेजा गया। पहले वह पानी आसपास के घरों से लाता था, आज पानी भरने के लिए वह बाल्टी लेकर नजदीकी नहर पर पहुंचा, जहां पानी भरते समय उसका पैर अचानक फिसल गया और वह नहर में गिर गया। जब वह 10-15 मिनट तक पानी लेकर वापस नहीं आया तो उसकी तलाश की गई।
नहर के किनारे उसकी चप्पलें पड़ी हुई थीं, लेकिन हरदीप सिंह वहां नहीं मिला। जब उसकी खोज शुरू की गई तो उक्त जगह से लगभग 2 किलोमीटर दूर वह बाल्टी बरामद हुई। जिससे वह पानी भरने के लिए गया हुआ था, परंतु हरदीप सिंह का कोई पता नहीं चला। परिवारिक सदस्यों और अन्य लोगों ने बताया कि हुशियारपुर तक नहर में उसकी तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला है। क्षेत्र के निवासियों और आसपास के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। लोगों की ओर से यह उम्मीद जताई जा रही है कि नहर में बने सायफन में वह फंसा हो सकता है। खबर लिखे जाने तक उसकी तलाश जारी थी। पुलिस को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।