बठिंडा: रेलवे कॉलोनी के पास झाड़ियों में बीते दिन 23 वर्षीय रितिका गोयल का शव बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर गुत्थी को सुलझाते हुए पति को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि पति ने गुमराह करने के लिए फिल्म स्क्रिप्ट जैसी ड्रामेटिक कहानी रची थी। आरोपी की पहचान साहिल कुमार उर्फ रौनक के रूप में हुई है। आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसकी पत्नी रितिका का अफेयर उसके एक दोस्त के साथ था। इसी कारण वह अपनी पत्नी से नफरत करने लगा था।
आरोपी इतना चालाक निकला कि वारदात को अंजाम देने के बाद वह खुद पुलिस के साथ रहकर अपनी पत्नी को ढूंढ़ने का नाटक करता रहा। लाश मिलने के बाद उसने अपनी प्रेमिका को भी इस हत्या का जिम्मेदार ठहराया, लेकिन पुलिस द्वारा की गई जांच और उसकी मोबाइल लोकेशन चेक करने के बाद जब उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, तो आरोपी पति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी साहिल को अदालत में पेश कर उसका रिमांड हासिल किया है।
एसएसपी बठिंडा अमनीत कॉन्डल ने बताया कि 28 दिसंबर को थाना कैनाल कॉलोनी क्षेत्र में रितिका का शव मिला था, जिसका तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतका की मां सीमा गोयल की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एसएसपी ने बताया कि मृतिका का पति साहिल शुरू से ही शक में था। जांच में पता चला कि साहिल अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर संदेह करता था क्योंकि रितिका का संबंध साहिल के एक दोस्त के साथ था, जिसे साहिल खारिज करता था मगर रितिका उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। इसी रंजिश के कारण साहिल ने यह खूनी खेल खेला।
एसएसपी ने बताया कि रितिका धोबी बाजार के एक शोरूम में नौकरी करती थी, जबकि साहिल एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था। 27 दिसंबर को रितिका शोरूम से कहीं चली गई थी, जिसमें गुस्से में आकर साहिल ने उसके खिलाफ़ नफरत पैदा कर ली। शाम को साहिल ने रितिका को रेलवे ग्राउंड के पास बुलाया। वहाँ दोनों में झगड़ा हुआ। साहिल उसे मोटरसाइकिल पर बिठाकर झाड़ियों में ले गया और वहां चाकू से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी साहिल ने हत्या के बाद ड्रामा शुरू कर दिया।
वह अपनी सास के घर गया और बताया कि रितिका गुम हो गई है। खुद पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने गया। हद तो तब हो गई जब साहिल ने ही अपनी पत्नी की लोकेशन निकलवाई और पुलिस को उसी जगह ले गया जहां उसने लाश फेंकी थी। उसने खुद ही लाश बरामद करवाई ताकि उस पर शक न हो। जांच में यह भी सामने आया कि साहिल ने गूगल पर सर्च किया था कि “हत्या के बाद पुलिस से कैसे बचा जाए” और “साक्ष्य कैसे मिटाए जाएं”। इतना ही नहीं, उसने इंटरनेट पर यह भी खोजा कि हत्या के बाद पछतावा कैसे किया जा सकता है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने वैज्ञानिक व तकनीकी जांच के बाद साहिल के झूठ का पर्दाफाश किया।