मोगाः गांव तखानवध में युवती ने जहरीली वस्तु निगलकर जीवनलीला समाप्त कर ली है। वहीं सुसाइड करने से पहले में महिला ने वीडियो बनाई। युवती ने उसकी मौसी, मौसी की बेटी, प्रेमी गुरा और उसकी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए है। युवती ने कहा कि यह चारों उसे काफी ज्यादा परेशान कर रहे थे और उसे बदनाम कर रहे है।
जिसके कारण उसने परेशान होकर जहीरीली वस्तु निगल कर वह जीवन लीला समाप्त कर रही है। मृतक युवती की पहचान 23 वर्षीय करमजीत कौर के रूप में हुई है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि युवती के पिता के बयानों पर कार्रवाई करते हुए आरोपी गुरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों को काबू करने के लिए छापेमारी की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के पिता ने शिकायत दी है कि उसकी बेटी ने इन आरोपियों से परेशान होकर जहरीली वस्तु निगल ली है। जिसका सरकारी अस्पताल में ईलाज चल रहा था। हालात ज्यादा गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने फरीदकोट अस्पताल में रैफर कर दिया, जहां करमजीत कौर की मौत हो गई।