होशियारपुरः मुकेरियां के गांव संधवाल में विदेश से लौटे नौजवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय नौजवान ने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक नौजवान की पहचान राहुल कुमार पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव संघवाल के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए राहुल के परिवारिक सदस्यों ने बताया कि राहुल पढ़ाई पूरी करने के बाद साइप्रस देश चला गया था।
पिछले महीने ही वह विदेश से लौटा था। विदेश से लौटने के बाद से वह गुमसुम और परेशान रहने लगा। पुलिस को दिए बयानों में राहुल की माता ने बताया कि राहुल का कई अस्पतालों में इलाज करवाया। आज सुबह 7 बजे के करीब राहुल उठा और सैर करके अपने कमरे में चला गया।
9 बजे के करीब जब मैने राहुल को दवाई देने के लिए उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। फिर पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो राहुल पंखे से लटक रहा था। जिसे लोगों की मदद से नीचे उतारा और हाजीपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हाजीपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।