होशियारपुर: जिले के कस्बा हरियाना में अज्ञात हमलावरों ने गोलियां मारकर एक युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान अब्दुल के रूप में हुई है। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना कस्बा हरियाना के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां अचानक गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरियाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कुछ अहम सुराग भी जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जुड़ा हो सकता है, हालांकि अभी किसी भी कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की असल वजह सामने आ सके।