अमृतसरः जिले की चक्की वाली गली नंबर 2 में उस समय दहशत फैल गई, जब 22 साल के अजयपाल को 3 अनजान लोगों ने किरपाणों से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मृतक के परिवार के मुताबिक यह घटना प्यार और रिश्तेदारियों के झगड़े से उभरकर आई, जिसकी वजह से उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। परिवार ने बताया कि अजयपाल के जीजा हैपी मसीह का किसी रूपा नाम की महिला के साथ गलत रिश्ता था, जिससे घर में काफी तनाव था।
बताया गया कि अजयपाल कल से ही रूपा के घर के पास आने-जाने लगा था। जिसके बाद देर रात वह अपनी बहन और माँ के साथ रूपा के घर गया था ताकि मामला शांति से सुलझाया जा सके। परिवार के मुताबिक रूपा के घर एक निहंग सिंह रहता था, जिसने 2 अन्य अनजान व्यक्तियों को बुलाया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर अजयपाल को पहले धमकियां दीं और अचानक किरपाणों से उस पर हमला कर दिया।
परिवार ने आरोप लगाया कि निहंग सिंहों ने पहले मां और बहन के साथ भी झड़प की और फिर अजेपाल का पीछा करके उसकी हत्या कर दी। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। परिवार ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त सज़ा देने की मांग की है। परिवार ने कहा कि हमारे 22 साल के पुत्र को बेगुनाह मार दिया गया। हमें इंसाफ चाहिए।